भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे युवा कप्तान और पटौदी रियासत के नवाब रहे मंसूर अली खान पटौदी की मौत पर क्रिकेट और सिने जगत ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। सचिन तेंडुलकर ने नवाब पटौदी की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्व क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान है। वो विश्व क्रिकेट के हीरो थे, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। क्रिकेट उन्हें हमेशा मिस करेगा। सिने स्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया कि पटौदी की मौत एक दुख भरी खबर है। आईपीएल के पूर्व चैयरमैन ललित मोदी ने भी ट्वीट करते हुए अपना दुख जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट किया, मैं टाइगर पटौदी की मौत की खबर से दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। वो ऐसा व्यक्तित्व थे जिसने भारत में एक पूरी जेनरेशन को प्रभावित किया है। मैं दुख की इस घड़ी में पटौदी परिवार के साथ हूं। यह न सिर्फ पटौदी परिवार बल्कि देश के लिए बड़ी क्षति है। वो न सिर्फ मेरे अच्छे दोस्त थे बल्कि आईपीएल के विकास में भी उनकी अहम भूमिका थी। क्रिकेट की उनकी समझ बेमिसाल थी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रहे इमरान खान ने भी पटौदी की मौत पर संवेदना व्यक्त की। उन्होने कहा कि मंसूर अली खान पटौदी एक महान क्रिकेटर और प्रभावशाली व्यक्तित्व थे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने कहा कि पटौदी सकारात्मक सोच वाले इंसान थे। क्रिकेट के बारे में उनका नजरिया बिल्कुल अलग था। बकौल अमरनाथ, "यह बहुत दुख की बात है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी थे। वह सकारात्मक सोच वाले इंसान थे। क्रिकेट के बारे में उनका नजरिया बिल्कुल अलग रहता था। वह बहुत कम बोलते थे लेकिन प्रदर्शन पर बहुत ध्यान देते थे। वह बहुत विश्वास से भरे रहते थे।" पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी संदीप पाटिल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट चेहरा बदलने में पटौदी का अहम योगदान रहा है। पाटिल ने कहा, "पटौदी की मृत्यु की खबर सुनकर मैं बहुत दर्द महसूस कर रहा हूं। भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदलने में उनका अहम योगदान रहा।" "मैं खुशकिस्मत हूं कि वर्ष 1975 में उनके करियर के अंतिम मैच में उनके साथ खेलने का मौका मिला। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में एक विश्वास जगाया। उनका अलग ही स्वाभाव था। उनमें जबरदस्त विश्वास भरा रहता था।" "जब मैं उनसे पहली बार मिला था, तब मैंने उन्हें सर कहा था लेकिन उन्होंने कहा कि मेरा नाम टाइगर है, लिहाजा उन्हें टाइगर बुलाया करूं। सच में उनमें एक टाइगर की सारी खूबियां थीं।" भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने कहा कि पटौदी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। बीसीसीआई अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में कहा, "मैं पटौदी के निधन की खबर सुनकर हतप्रभ हूं। वह एक आसाधरण इंसान थे। एक कप्तान, बल्लेबाज और क्षेत्ररक्षक के तौर पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट को एक नई ऊंचाई दी थी। पटौदी को भारतीय क्रिकेट में क्षेत्ररक्षण में क्रांतिकारी बदलाव लाने का जनक माना जाता है।" "ऐसे वक्त में जब ड्रॉ को जीत से बेहतर माना जाता था, पटौदी ने अपने खिलाड़ियों को जीत के लिए प्रेरित किया। वह एक आक्रामक बल्लेबाज थे, जो विषम परिस्थितियों में विकेट पर टिके रहने की कला जानते थे। उन्होंने दिखाया कि विपरीत परिस्थिति में किस तरह बर्ताव किया जाता है।" "मैं बीसीसीआई के अपने सभी सहयोगियों की ओर से उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान अतुलनीय रहा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।" कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पटौदी के निधन पर शोक व्यक्त किया। सोनिया ने अपने शोक संदेश में कहा, "पटौदी के आकस्मिक निधन पर मैं गहरा शोक प्रकट करती हूं। पटौदी का इस दुनिया से चले जाना खेल जगत और सामाजिक जीवन की ऐसी क्षति है जो एक लम्बे समय तक पूरी नहीं हो सकेगी।" उन्होंने कहा, "अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित पटौदी के व्यक्तित्व की अपनी एक खास जगह थी।"
Rajudeen Pataudi Gurgaon Haryana (INDIA) |
VISIT RUKHSANA FM ONLINE RADIO
http://www.freewebs.com/rukhsanafm
http://www.freewebs.com/rukhsanafm
http://www.freewebs.com/rukhsanafm
http://magicsgifs.blogspot.com
http://magicsgifs.blogspot.com
http://magicsgifs.blogspot.com
***********************************
Enjoy your stay at Rukhsana Group.
Moderators Rukhsana Group:
Aika Rani,Sitara Ansari, Lilly ,A k h t a r,Mumtaz Ali
Contact us at: llolli_bobby@yahoo.com
Aika_Rani@Yahoo.Com
akhtar_khatri2001@yahoo.com
Rukhsana-owner@yahoogroups.com
**********************************
0 comments:
Post a Comment