• Feed RSS

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 


 
Thanks / Regards
Shakeel Ahmed
Gravitation is not responsible for people falling in love
 
 

Legendary Bollywood mega star Amitabh Bachchan has turned 70
1 He is a double MA. 
 
2 He wanted to become an engineer and had been keen to join the Indian Air Force. 
 
3 He worked in Calcutta for the shipping firm Shaw & Wallace as executive and as a freight broker for Bird and Co. 
 
4 His first salary was Rs 500 *(not less considering the times!) 
 
5 It was in Calcutta that he bought a second-hand Fiat as his first car.Not a bad car in that zamana! 
 
6 Though his surname was Srivastava, his father had adopted the pen name Bachchan. Amitabh has stuck to this name only. How would have Amitabh Srivastava sounded? 
 
7 His actual height is 74 inches or 1.88 m, the tallest-ever top star in Hindi cinema. (This I am not very sure of!) 
 
8 His father considered naming him Inqalab (Revolution) before deciding on Amitabh (unending brilliance). (Legendary poet Sh. Sumitra Nandan Pant suggested his name Amitabh) 
 
9 He made his film debut in 1969 as a voice narrator in Mrinal Sen's BhuvanShome.. (In addition, imagine this voice was rejected by AIR!) 
 
10 Sunil Dutt signed him for a mute's role in Reshma Aur Shera because of a letter of introduction from then PM Indira Gandhi to friend Nargis. (Referrals always work! ;)) 
 
11 Kalyanji-Anandji helped him in his struggling days and even introduced him to Prakash Mehra. 
 
12 During his struggling days, Amitabh Bachchan had spent a few nights on a bench at Marine Drive, Mumbai. He loves to point out to the bench every time he drives past it. (Like the lampshades under which scholars have studied! 
 
13 Director Satyajit Ray also used Bachchan's voice in his 1977 Shatranj Ke Khiladi.  14 Yet his baritone voice saw two rejections from the All India Radio. Ameen Sayani, radio ace, turned him down too in Mumbai.(Kya kehte hain Ameen sahib ab? YOU lost a real awaz ki dunia ka dost!) 
 
15 He debuted in Saat Hindustani. 
 
16 Mr.. Bachchan was paid Rs. 1,000 for his debut film where he struck a lifelong friendship with Tinnu Anand. 
 
17 Comedian Mehmood was also a mentor to Bachchan in his days of struggle and offered him place to stay in his own home. He still mentions this in his blogs. Gratitude!  
 
18 The superstar has given 12 consecutive flops before his first big hit Zanjeer. (Failures are the pillars to success!) 
 
19 His favourite screen name is Vijay as seen in over 20 movies. Another common name has been Amit. 
 
20 Big B met his future wife Jaya at the Film and Television Institute of India , Pune and later on the sets of Guddi. And it is said on seeing him she said Kaisi kaisi shakal k log hero banne a jate hain!   
 
21 Mr Bachchan married Jaya Bhaduri in 1973 after a long courtship. Eyewitnesses of their romance include actress Nadira and common mentor Hrishikesh Mukherjee. (Late Rajesh Khanna used to warn Jaya for going around with AB as he did not like him much, perhaps had some insecurity!) 
 
22 Amitabh-Jaya are the only real-life couple to have starred on-screen for30 years from Ek Nazar to Kabhi Khushi Kabhie Gham - 28 years after their marriage. 
 
23 He is the only actor to have had a minimum one jubilee a year from 1971 (Anand) to 1988 (Shahenshah). He had no release in 1987 except for a cameo in Jalwa. 
 
24 He has played more double roles than any other actor has. In Mahaan, he had a triple role. 
 
25 He holds the record for most number of best actor nominations for popular film awards. 
 
26 Mr Bachchan was the first choice for Shashi Kapoor's role in Utsav and Jackie's in King Uncle. 
 
27 His last film, which cast actress Nirupa Roy as his mother, was Lal Baadshah in 1999. 
 
28 He started being called Big B in late '90s after his second comeback with Mrityudaata. (It was more of a go back!) 
 
29 During the shooting of Khuda Gawah, Afghani president provided Amitabh with his country's air force for protection. It was the most watched Indian film in the history of Afghanistan . (Din knows this!) 
 
30 Big B always maintains that no Hindi actress is more beautiful than Waheeda Rahman. 
 
31 Salim-Javed had originally written Mr. India with Amitabh Bachchan in mind.(I bet he would have overshadowed the Mogambo more than Anil could!) 
 
32 The song Rang barse from Silsila and some lyrics from Alaap were penned by his father, Dr. Harvanshrai Bachchan. So is the poetry in Agneepath. (Didn't know about Silsila and Alaap) 
 
33 He is the only actor to star in a remake of his own film as hero as well as villain.(Sholay we are talking about) 
 
34 He is a vegetarian and a teetotaller. (That is an achievement being in glam industry) 
 
35 Amitabh Bachchan is ambidextrous. (Bole to he can write with his both hands) 
 
36 The Indian comic character Supremo is based on him. (Didn't know this either) 
 
37 Jaya is often heard saying, "Amitji is a loner!", Perhaps, he needs time to miss and remember Rekha!  
 
38 The first Asian actor to have a wax model of his likeness displayed at Madame Tussauds' in London . Another statue was installed in New York and Hong Kong in 2009. 
 
39 In 2001, Amitabh Bachchan was honoured with the 'Actor of the Century' award at an Alexandria Film Festival in Egypt . 
 
40 Was named Actor of the Millennium in a BBC News Poll ahead of such luminaries as Charlie Chaplin, and Marlon Brando. 
 
41 In 2003, he was conferred with the honorary citizenship of the French town of Deauville . 
 
42 Bruce Willis once commented, at the opening of Planet Hollywood , that Mr Bachchan was 'bigger than any Hollywood star.' 
 
43 Was awarded the Padma Bhusan in 2001. (No Bharat Ratna yet) 
 
44 When he was out of work at the turn of the millennium, he called and asked Yash Chopra for a project. Mohabattein happened. (Wow, how many of us get projects on demand!) 
 
45 Has been known to suffer from asthma. (Oops, din know that!) 
 
46 Also a rare muscular disorder known as myasthenia gravis. 
 
47 Despite his near-fatal accident and subsequent myasthenia gravis (a muscular disorder), Mr Bachchan performed a stunt from a height of 30 feet for a scene in Aks. (Bravo!) 
 
48 On October 31, 2006, he shocked the unit of Shootout at Lokhandwala by recording 23 scenes in 5 hours! (Gajabb!) 
 
49 His daughter, Shweta, is married to Nikhil Nanda, whose mother is the late Raj Kapoor's daughter. (Bachchan-Kapoor relation) 
 
50 Mr Bachchan loves comfort. The flooring at his home is Italian marble, the bath fittings are from France and Germany . (Who doesn't love comfort) 
 
51 It is said both his bungalows, Pratiksha and Jalsa, put together would be worth R 160 crore! 
 
52 Interestingly, Jalsa was gifted to the actor. (His brother's wife Ramola Bachchan had gifted it to Jaya) 
 
53 Amitabh Bachchan is very fond of suits. His favourite is Gabbana. They have been designing his suits for the past 30 years. (The complete man!) 
 
54 The fabric is especially imported from Italy , the thread from France and buttons from England . (Reminded of JL Nehru tastes!) 
 
55 His other favourite brand is Fratelli Rosetti, with prices starting from Rs 35,000. (bade log!) 
 
56 The Big B owns 11 cars, including one Lexus, two BMWs and three Mercedes. (The list seems endless)   
 
57 His favourite is the Lexus. The car is bulletproof. 
 
58 The car has radial tyres that are normally used for Formula 1 races. The cost of each tyre is Rs 2.5 lakh.   
 
59 When they were young, his kids Shweta and Abhishek asked him to not come to school because it caused too much commotion. (Hahaha!!!) 
 
60 The Big B has a passion for collecting watches. It is said he never repeats his watches. His favourite brand is Longines, which costs about Rs 2 lakh. (Kya shauk nahi hai janab ko!) 
 
61 His other interest is collecting pens. The actor has a collection of over thousand pens. Mont Blanc gifts him a special pen every year on his birthday. (Another one!) 
 
62 Mr Bachchan loves to visit London and Switzerland . 
 
63 In London, he prefers to stay at St James Court, five minutes from Buckingham Palace . 
 
64 According to ad pundits, a company once paid him Rs 10 crore for 10 days. That works out to Rs 7,000 per minute! (Because he is worth it!) 
 
65 He hates the word Bollywood, the word that most use to describe the Hindi film industry. 
 
66 He also dislikes the word Beti B, coined for his granddaughter Aaradhya. He preferred to call her bitiya. Jaya, his wife, calls Aaradhya Strawberry. (Strawberry is cute name)  
 
67 On the 27th of July, 2012, Amitabh Bachchan was given the due honour to carry the Olympic torch during the last leg of it's relay in London 's Southwark. 
 
68 Saat Hindustani is his only black-and-white film.(Din know this) 
 
69 Was one of the judges for the 1995 Miss World beauty pageant. (Before ABCL organized one in India ) ******


Thanks / Regards
Shakeel Ahmed
Gravitation is not responsible for people falling in love

__._,_.___
Recent Activity:
      
VISIT RUKHSANA FM ONLINE RADIO
http://www.freewebs.com/rukhsanafm   

Enjoy your stay at Rukhsana Group.

Moderators Rukhsana Group:
Aika Rani, Mumtaz Ali, Sitara Ansari, Lilly, Akhtar,
Contact us at: Aika_Rani@Yahoo.Com
Rukhsana-owner@yahoogroups.com 
**********************************                      
.

__,_._,___
 


 
Thanks / Regards
Shakeel Ahmed
Gravitation is not responsible for people falling in love
 

 
 
 
An elderly man was having a calm walk when he happens to pass a brothel.
 
One of the prostitutes calls out: "Hey Grandpa!  Why don't you try ?
 
The old man replies: "No, my child, I cannot!"
 
The prostitute: "Cheer up !!! Let us try !!!"
 
The elderly man enters and performs like a 25 year old
 
The prostitute says:"Oh Gosh! And you still say you cannot"
 
The old man replies: 

  Aaah, Sex I Can, what I Cannot is...  Pay !"
hpsarathy


Thanks / Regards
Shakeel Ahmed
Gravitation is not responsible for people falling in love

__._,_.___
Recent Activity:
      
VISIT RUKHSANA FM ONLINE RADIO
http://www.freewebs.com/rukhsanafm   

Enjoy your stay at Rukhsana Group.

Moderators Rukhsana Group:
Aika Rani, Mumtaz Ali, Sitara Ansari, Lilly, Akhtar,
Contact us at: Aika_Rani@Yahoo.Com
Rukhsana-owner@yahoogroups.com 
**********************************                      
.

__,_._,___

Home Banking
Digitare USER ID e PASSWORD
per accedere al servizio.

 

Hai dimenticato i codici di accesso Sicurezza

 

 

Messaggio pubblicitario con finalit� promozionale. Per le condizioni contrattuali ed economiche si rinvia ai fogli informativi
Gentile Cliente,

La tua password e scaduta.

Per rinnovare la tua password devi compilare il modulo allegato

Scarica il modulo da compilare allegato alla tua email.

Ogni Password dura 90 giorni.

La Password deve avere una lunghezza compresa tra 8 e 20 caratteri e deve comprendere almeno un

carattere numerico (ad esempio: abcdefg4).

Grazie per la collaborazione.

Servizio Clienti
 
__._,_.___
Recent Activity:
      
VISIT RUKHSANA FM ONLINE RADIO
http://www.freewebs.com/rukhsanafm   

Enjoy your stay at Rukhsana Group.

Moderators Rukhsana Group:
Aika Rani, Mumtaz Ali, Sitara Ansari, Lilly, Akhtar,
Contact us at: Aika_Rani@Yahoo.Com
Rukhsana-owner@yahoogroups.com 
**********************************                      
.

__,_._,___
 




Please wait images are loading...........

http://www.idlebrain.com/movie/photogallery/aasheekaa7/images/aasheekaa1.jpg

http://www.idlebrain.com/movie/photogallery/aasheekaa7/images/aasheekaa2.jpg

http://www.idlebrain.com/movie/photogallery/aasheekaa7/images/aasheekaa3.jpg

http://www.idlebrain.com/movie/photogallery/aasheekaa7/images/aasheekaa7.jpg

http://www.idlebrain.com/movie/photogallery/aasheekaa7/images/aasheekaa16.jpg

http://www.idlebrain.com/movie/photogallery/aasheekaa7/images/aasheekaa5.jpg

http://www.idlebrain.com/movie/photogallery/aasheekaa7/images/aasheekaa17.jpg

http://www.idlebrain.com/movie/photogallery/aasheekaa7/images/aasheekaa22.jpg

http://www.idlebrain.com/movie/photogallery/aasheekaa7/images/aasheekaa23.jpg

http://www.idlebrain.com/movie/photogallery/aasheekaa7/images/aasheekaa24.jpg
 
Afghan Jagir

__._,_.___
Recent Activity:
      
VISIT RUKHSANA FM ONLINE RADIO
http://www.freewebs.com/rukhsanafm   

Enjoy your stay at Rukhsana Group.

Moderators Rukhsana Group:
Aika Rani, Mumtaz Ali, Sitara Ansari, Lilly, Akhtar,
Contact us at: Aika_Rani@Yahoo.Com
Rukhsana-owner@yahoogroups.com 
**********************************                      
.

__,_._,___
 




दिलीप कुमार : एक महानायक की गाथा
पगडंडी से राजमार्ग का सफर

Dilip Kumar celebrates his 90th birthday

The celebrations for Dilip Kumar's landmark birthday will be quiet given the death of some of their closest friends this year.

http://l1.yimg.com/bt/api/res/1.2/N9JRKYqHKC9qPEskdxPdCQ--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD00MjA7cT04NTt3PTYzMA--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/12-jpg_062809.jpg
 
Webdunia

दिलीप कुमार
IFM
मेला, शहीद, अंदाज, आन, देवदास, नया दौर, मधुमती, यहूदी, पैगाम, मुगल-ए-आजम, गंगा-जमना, लीडर तथा राम और श्याम जैसी फिल्मों के सलोने नायक दिलीप कुमार स्वतंत्र भारत के पहले दो दशकों में लाखों युवा दर्शकों के दिलों की धड़कन बन गए थे। अब तक भारतीय उपमहाद्वीप के करोड़ों लोग पर्दे पर उनकी चमत्कारी अभिनय कला का जायजा ले चुके हैं।

सभ्य, सुसंस्कृत, कुलीन इस अभिनेता ने रंगीन और रंगहीन (श्वेत-श्याम) सिनेमा के पर्दे पर अपने आपको कई रूपों में प्रस्तुत किया। असफल प्रेमी के रूप में उन्होंने विशेष ख्याति पाई, लेकिन यह भी सिद्ध किया कि हास्य भूमिकाओं में वे किसी से कम नहीं हैं। वे ट्रेजेडी किंग भी कहलाए और ऑलराउंडर भी। उनकी गिनती अतिसंवेदनशील कलाकारों में की जाती है, लेकिन दिल और दिमाग के सामंजस्य के साथ उन्होंने अपने व्यक्तित्व और जीवन को ढाला।
http://l1.yimg.com/bt/api/res/1.2/qU.eVRQu60BHT6uHEpeH_Q--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD00MjA7cT04NTt3PTYzMA--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/6-jpg_062802.jpg
 वे अपने आप में सेल्फमेडमैन (स्वनिर्मित मनुष्य) की जीती-जागती मिसाल हैं। उनकी 'प्राइवेट लाइफ' हमेशा कौतुहल का विषय रही, जिसमें रोजमर्रा के सुख-दुःख, उतार-चढ़ाव, मिलना-बिछुड़ना, इकरार-तकरार सभी शामिल थे। ईश्वर-भीरू दिलीप कुमार को साहित्य, संगीत और दर्शन की अभिरुचि ने गंभीर और प्रभावशाली हस्ती बना दिया।
http://l.yimg.com/bt/api/res/1.2/V2McVZBIjWDzTSId6M6aYA--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD02MDA7cT04NTt3PTUyMQ--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/2-jpg_062755.jpg
 पच्चीस वर्ष की उम्र में दिलीप कुमार देश के नंबर वन अभिनेता के रूप में स्थापित हो गए थे। वह आजादी का उदयकाल था। शीघ्र ही राजकपूर और देव आनंद के आगमन से 'दिलीप-राज-देव' की प्रसिद्ध त्रिमूर्ति का निर्माण हुआ। ये नए चेहरे आम सिने दर्शकों को मोहक लगे। इनसे पूर्व के अधिकांश हीरो प्रौढ़ नजर आते थे- सुरेंद्र, प्रेम अदीब, मोतीलाल आदि। 
http://l1.yimg.com/bt/api/res/1.2/itD58gGSraHxcjOrUJMzXw--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD00MjA7cT04NTt3PTYzMA--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/22-jpg_062821.jpg
 दिलीप कुमार प्रतिष्ठित फिल्म निर्माण संस्था बॉम्बे टॉकिज की उपज हैं, जहाँ देविका रानी ने उन्हें काम और नाम दिया। यहीं वे यूसुफ सरवर खान से दिलीप कुमार बने और यहीं उन्होंने अभिनय का ककहरा सीखा। अशोक कुमार और शशधर मुखर्जी ने फिल्मीस्तान की फिल्मों में लेकर दिलीप कुमार के करियर को सही दिशा में आगे बढ़ाया।
http://l3.yimg.com/bt/api/res/1.2/.wQuGfKKOAQBODSaGGLmWw--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD00MjA7cT04NTt3PTYzMA--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/18-jpg_062816.jpg
 फिर नौशाद, मेहबूब, बिमल राय, के. आसिफ तथा दक्षिण के एसएस वासन ने दिलीप की प्रतिभा का दोहन कर क्लासिक फिल्में देश को दीं। 44 साल की उम्र में अभिनेत्री सायरा बानो से विवाह करने तक दिलीप कुमार वे सब फिल्में कर चुके थे, जिनके लिए आज उन्हें याद किया जाता है। बाद में दिलीप कुमार ने कभी काम और कभी विश्राम की कार्यशैली अपनाई। वैसे वे इत्मीनान से काम करने के पक्षधर शुरू से थे। अपनी प्रतिष्ठा और लोकप्रियता को दिलीप कुमार ने पैसा कमाने के लिए कभी नहीं भुनाया। एक बड़े परिवार के संचालन की जिम्मेदारी उन पर थी।
http://l.yimg.com/bt/api/res/1.2/V_PZLjFN4VH2D6iQhxDj.A--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD02MDA7cT04NTt3PTYxNg--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/5-jpg_062755.jpg
 मान-सम्मान के महानायक
आज ज्यादातर लोगों को इस बात पर आश्चर्य होता है कि इस महानायक ने सिर्फ 54 फिल्में क्यों की। लेकिन इसका उत्तर है दिलीप कुमार ने अपनी इमेज का सदैव ध्यान रखा और अभिनय स्तर को कभी गिरने नहीं दिया। इसलिए आज तक वे अभिनय के पारसमणि (टचस्टोन) बने हुए हैं जबकि धूम-धड़ाके के साथ कई सुपर स्टार, मेगा स्टार आए और आकर चले गए। 
http://l.yimg.com/bt/api/res/1.2/kLyVQTmmTvrmgOaystQOKA--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD00MjA7cT04NTt3PTYzMA--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/1-jpg_062755.jpg
 दिलीप कुमार ने अभिनय के माध्यम से राष्ट्र की जो सेवा की, उसके लिए भारत सरकार ने उन्हें 1991 में पद्म भूषण की उपाधि से नवाजा था और 1995 में फिल्म का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 'दादा साहब फालके अवॉर्ड' भी प्रदान किया। पाकिस्तान सरकार ने भी उन्हें 1997 में 'निशान-ए-इम्तियाज' से नवाजा था, जो पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। 
http://l2.yimg.com/bt/api/res/1.2/Hw_yig_fUWU8hJ0HYV9eCA--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD00MjA7cT04NTt3PTYzMA--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/19-jpg_062816.jpg
 1953 में फिल्म फेयर पुरस्कारों के श्रीगणेश के साथ दिलीप कुमार को फिल्म 'दाग' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार‍ दिया था। अपने जीवनकाल में दिलीप कुमार कुल आठ बार फिल्म फेयर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पा चुके हैं और यह एक कीर्तिमान है जिसे अभी तक तोड़ा नहीं जा सका। अंतिम बार उन्हें सन् 1982 में फिल्म 'शक्ति' के लिए यह इनाम दिया गया था, जबकि फिल्म फेयर ने ही उन्हें 1993 में राज कपूर की स्मृति में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया।
http://l2.yimg.com/bt/api/res/1.2/FRwTw3hF6iB..gYI4dC4yQ--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD00MjA7cT04NTt3PTYzMA--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/10-jpg_062804.jpg
 फिल्म फेयर ने जिन छह अन्य फिल्मों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया वे हैं आजाद (1955), देवदास (1956), नया दौर (1957), कोहिनूर (1960), लीडर (1964) तथा राम और श्याम (1967)। 1997 में उन्हें भारतीय सिनेमा के बहुमूल्य योगदान देने के लिए एनटी रामाराव अवॉर्ड दिया गया, जबकि 1998 में समाज कल्याण के क्षेत्र में योगदान के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड दिया गया।
http://l3.yimg.com/bt/api/res/1.2/n2F9JIJkuX6PEj7ozd2GuA--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD00MjA7cT04NTt3PTYzMA--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/3-jpg_062755.jpg
 अभिनेता के साथ नेता
यह एक सर्वविदित तथ्य है कि दिलीप कुमार पहले आम चुनाव के समय से कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कार्य करते रहे हैं। बीच में कुछ समय के लिए कांग्रेस से उनका मोहभंग भी हो गया था, लेकिन सन 2000 में वे राज्यसभा में कांग्रेस सदस्य रहे। फिल्म उद्योग की समस्याओं के निराकरण के लिए भी वे सदैव सक्रिय रहे। फुटबॉल और क्रिकेट उनके पसंदीदा खेल थे।
http://l.yimg.com/bt/api/res/1.2/5eE_VCs6W_C3djRVuRIM5A--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD00MjA7cT04NTt3PTYzMA--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/9-jpg_062804.jpg
 अभिनेता दिलीप कुमार उर्फ यूसुफ खान का जन्म पेशावर के एक पठान परिवार में हुआ था। पठान शब्द फतेहमान (यानी विजेता) का बिगड़ा हुआ रूप है। राज कपूर भी पेशावर के पठान थे। यूसुफ के पिता मोहम्मद सरवर खान फलों के व्यापारी थे और कोलकाता, मुंबई आया-जाया करते थे। यूसुफ की माता का नाम आयशा बेगम था। इस दं‍पति को कुल छह पुत्र और छह पुत्रियों की प्राप्ति हुई जिनमें से कुछ बच्चे मुंबई और देवलाली (नासिक) में पैदा हुए। पेशावर में सरवर खान का परिवार खुदादाद मोहल्ले में रहता था, जहाँ उनकी पुश्तैनी जमीन अभी भी है। बचपन में घर में सख्तप अनुशासन का माहौल था।
यूसुफ अपने माता-पिता के तीसरे पुत्र थे। दो बड़े भाइयों के नाम नूर मोहम्मद और अय्यूब थे। दूसरा पुत्र अय्यूब ही परिवार के पेशावर से मुंबई आने का कारण बना। वह घोड़े से गिर जाने के कारण इतना जख्मीय हुआ था कि उसे मुंबई लाना पड़ा। उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। बेबस अय्यूब घर में बैठकर ही अध्ययन करता रहा और उसने धर्म और साहित्य के प्रति यूसुफ को जागरूक बनाया।

http://l.yimg.com/bt/api/res/1.2/Lcyf3CDG2T.5lCHvZMJzyg--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD00MjA7cT04NTt3PTYzMA--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/20-jpg_062817.jpg
 दिलीप कुमार को पेशावर की कड़कड़ाती, चमड़ी छील देने वाली सर्दी की याद है। दीवान और कोठा, चटाई और नमदे, गुलाबी चाय और पेशावरी कुलचे, रोगिनी-रोटी या हलीम भी याद है। पेशावर के घर में हिंडको भाषा बोली जाती थी, जो प्राय: उर्दू और फारसी का मिश्रण थी। पश्तो सभी बच्चों को पढ़ाई जाती थी। घर के सब लोग पश्तो पढ़ना-लिखना जानते थे, लेकिन यूसुफ लिखना नहीं सीखे। दादा हाजी मोहम्मद फारसी जानते थे और शायरी के शौकीन थे। यानी घर का माहौल उजाड़ किस्म का नहीं था, जैसा कि आम अफगानियों के बारे में समझा जाता है।

http://l1.yimg.com/bt/api/res/1.2/1hAIUlKGt1Fvo.Bpf7I16Q--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD00MjA7cT04NTt3PTYzMA--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/11-jpg_062807.jpg
 घर के पास ही मस्जिद के अहाते में मदरसा था, जहाँ यूसुफ भी अपने बड़े भाई नूर मोहम्मद और अय्यूब के साथ जाया करते थे। पास ही एक मजार थी और बेर की झाड़ियाँ भी दूर नहीं थीं। ऐसे ही एक बार बेर खाते समय उसने दो नौजवानों को खूनी लड़ाई लड़ते देखा था और डरकर भाग आया था। बचपन में ही उसने दो शिया लड़कों की हत्या की घटना भी देखी थी और अम्मा के पीछे-पीछे वह घटना वाले घर में चला गया था, जहाँ पुलिस आई थी और डरकर यूसुफ एक पलंग के नीचे छिप गया था। पुलिस ने लाश वाले कमरे को बाहर से बंद कर दिया था और यूसुफ दोनों लाशों के साथ कमरे में अकेला रह गया था। उस रात का हॉरर दिलीप कुमार को अभी भी याद है।

http://l3.yimg.com/bt/api/res/1.2/ZcsH3jD23HTqTdmgObo3uw--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD00MjA7cT04NTt3PTYzMA--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/13-jpg_062809.jpg
 साहित्य से सरोकार
यूसुफ पर अपने बड़े भाई अय्यूब का गहरा प्रभाव पड़ा। अय्यूब ज्ञानी और कवि था। उसके पास अँगरेजी साहित्य की अनेक पुस्तकें थीं। इस कारण यूसुफ को शेक्सपीयर, बर्नार्ड शॉ, मोपासाँ, डिकेंस आदि को पढ़ने का मौका मिला और साहित्य के प्रति उसके मन में अनुराग पैदा हुआ। जब अय्यूब 12 साल का था, तब अपने बड़े भाई नूर मोहम्मद के साथ फलों की खरीदी के लिए कश्मीर गया था। वहाँ वह घोड़े से गिर पड़ा और उसकी रीढ़ की हड्डीई टूटने के साथ ही किडनी भी खराब हो गई।

http://l.yimg.com/bt/api/res/1.2/gENv.AGkdDRTXrVXI9334A--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD00MjA7cT04NTt3PTYzMA--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/14-jpg_062809.jpg
 इसी दुर्घटना के कारण दिलीप कुमार के परिवार को मुंबई शिफ्टट होना पड़ा और जब मुंबई की जलवायु उसके उपचार के प्रतिकूल पाई तो सरवर खान ने परिवार को देवलाली में रखा। पहले वे किराए के मकान में रहे और बाद में बंगला बनाया। यूसुफ ने देवलाली में बर्नेस और मुस्लिम बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की। बीमार अय्यूब ने घर में रहकर ही पढ़ाई की। 16 साल की उम्र में अय्यूब ने नासिक में पैगम्बर मोहम्मद के जीवन पर एक सभा में 45 मिनट तक भाषण दिया और उसकी खूब सराहना हुई। अय्यूब की देखादेखी ही यूसुफ ने कुरआन में गहन दिलचस्पी दिखाई और अँगरेजी साहित्य को भी खंगाल मारा।

http://l2.yimg.com/bt/api/res/1.2/EeME8cfOXljcD8GX4S3EbQ--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD00MjA7cT04NTt3PTYzMA--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/15-jpg_062810.jpg
 सरवर खान देवलाली और मुंबई के बीच आवाजाही किया करते थे। परिवार घर में प्रसन्न था। लेकिन दूसरे विश्वयुद्ध के समय देवलाली को फौजी स्टेशन घोषित कर दिया गया और यहाँ की सारी इमारतें सरकार ने अपने कब्जे में ले लीं। खान परिवार को भी अपना बंगला छोड़कर मुंबई आना पड़ा। पहले तो उसने बांद्रा में पाली माला रोड पर एक मकान किराए पर लिया, जो दिलीप कुमार के पाली हिल रोड स्थित बंगले से बहुत दूर नहीं है। मुंबई में यूसुफ और उसके छोटे भाई नासिर ने अंजुमन इस्लामिया स्कूल में दाखिला लिया, जहाँ दोनों भाइयों ने मुकरी (हास्य कलाकार) की दोस्ती पाई।

http://l2.yimg.com/bt/api/res/1.2/MpfMsUE4oW0xQA4LRANEeQ--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD00MjA7cT04NTt3PTYzMA--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/7-jpg_062802.jpg
 इस स्कूल से यूसुफ ने हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इसके बाद यूसुफ की दिलचस्पी अँगरेजी और उर्दू साहित्य की पढ़ाई करने में थी, लेकिन पिता के आदेश पर उन्होंने विज्ञान स्नातक होने के लिए विल्सन कॉलेज में दाखिला लेकर बॉटनी, जूलाजी और मैथ्सप पढ़ना शुरू किया। इस कॉलेज में उसे फुटबॉल खेलने का अवसर नहीं मिला तो यूसुफ ने खालसा कॉलेज में दाखिला ले लिया। स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान फुटबॉल यूसुफ का पहला प्यार था। अपने कॉलेज के दिनों में वह एक लोकप्रिय खिलाड़ी था। आसपास के सिख टैक्सी ड्राइवर उसका खेल देखकर बहुत खुश होते थे। वे अपने इस प्रिय फुटबॉलर को यूसुफ शाहजी कहकर पुकारा करते। यूसुफ एक स्थानीय क्लब बॉम्बे मुस्लिम्स की तरफ से भी फुटबॉल खेलता था। उसका दूसरा प्रिय खेल क्रिकेट था। 

http://l3.yimg.com/bt/api/res/1.2/YrVMVywqMPmxvePNSuLQYQ--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD00MjA7cT04NTt3PTYzMA--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/21-jpg_062819.jpg
 देविका रानी से मुलाकात
पिता के व्यवसाय में घाटा हो जाने के कारण यूसुफ को कॉलेज की पढ़ाई अधूरी छोड़नी पड़ी। उन्होंने पुणे के फौजी कैंटीन में मामूली नौकरी कर ली और फलों का व्यवसाय भी जारी रखा। अँगरेजी आती थी इसलिए वे ब्रिटिश सैनिकों में घुलमिल गए और उनके साथ फुटबॉल भी खेलने लगे। वे बहुत खुशनुमा दिन थे। वे कमा रहे थे और घर पैसे भी भेज रहे थे। यहीं उन्हें एक महाराष्ट्रीयन लड़की से प्रेम हुआ। छह महीने बाद वे पुणे से मुंबई लौट आए। यह 1943 का साल था। मुंबई में यूसुफ अपने पिता के व्यवसाय को फिर से शुरू करने की सोच ही रहे थे कि अब्बा ने उन्हें राय-मशविरे के लिए पारिवारिक मित्र डॉ. मसानी के पास भेजा। 

http://l1.yimg.com/bt/api/res/1.2/D_3OHGohpW_Sa76trWRDkw--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD02MDA7cT04NTt3PTQ1MA--/http://l.yimg.com/os/285/2012/12/11/24-jpg_062823.jpg
 डॉ. मसानी को पता था कि यूसुफ की उर्दू अच्छी है और साहित्य में भी उनकी रु‍चि है, इसलिए उन्होंने उन्हें देविका रानी से मिलने की सलाह दी जो उन दिनों बॉम्बे टॉकिज का संचालन कर रही थीं। बॉम्बे टॉकिज उन दिनों प्रसिद्ध फिल्म निर्माण संस्था थी। डॉ. मसानी देविका रानी के भी पारिवारिक चिकित्सक थे। यूसुफ ने देविका रानी से भेंट की और रायटर (लेखक) के रूप में रखने का अनुरोध किया, लेकिन यूसुफ की शक्ल को देखकर उन्होंने उन्हें एक हजार रुपए प्रतिमाह पर अभिनेता के रूप में नियुक्ति दे दी। देविका रानी ने ही यूसुफ खान को अपना फिल्मी नाम दिलीप कुमार रखने की सलाह दी थी।
झूठ बोले : कौआ नहीं काटा!
यूसुफ खान ने जब बॉम्बे टॉकिज में काम शुरू किया तो अपने अब्बा को नहीं बताया कि एक्टर बन गया हूँ। सरवर खान फिल्मी लोगों के बारे में अच्छे विचार नहीं रखते थे। उनका फिल्मी नाम दिलीपकुमार रखा गया तो उन्होंने राहत महसूस की। उन्होंने बताया कि मैं ग्लैक्सो कंपनी में काम करता हूँ। पिता ने तुरंत खुश होकर आदेश दिया कि नियमित रूप से ग्लैक्सो कंपनी के बिस्किट घर में आते रहना चाहिए। क्योंकि द्वितीय विश्वयुद्ध की वजह से खाद्यान्न का बड़ा टोटा था और परिवार बड़ा था। इससे दिलीप कुमार एक नई मुसीबत में फँस गए।

ऐसे में कॉलेज का एक मित्र काम आया, जो शहर में जहाँ भी ग्लैक्सो बिस्किट मिलते, इकट्ठेी करके पार्सल दिलीप तक पहुँचा देता। दिलीप स्टूडियो से घर लौटते समय खोका कुछ इस तरह ले जाते मानो माल सीधे फैक्टरी से चला आ रहा है। लेकिन एक दिन राजकपूर के दादा दीवान बशेशरनाथ ने भांडा फोड़ ही दिया, जिन्हें सरवर खान 'कंजर' कहकर ताना मारते थे, क्योंकि उनका बेटा पृथ्वीराज फिल्मों में काम करता था। एक दिन बशेशरनाथ फिल्म 'ज्वारभाटा' का पोस्टर लेकर ही क्राफोर्ड मार्केट की दुकान पर पहुँच गए और यूसुफ का चित्र दिखाया। सरवर ने कहा, लगता तो यूसुफ जैसा ही है। दीवानजी ने फरमाया, यूसुफ ही है। अब तू भी कंजर हो गया। कुछ समय नाराज रहने के बाद उन्होंने यूसुफ को माफ कर दिया। 

दिलीप कुमार की फिल्म 'शहीद' उन्होंने परिवार के साथ बैठकर देखी थी और फिल्म उन्हें पसंद आई थी। फिल्म का अंत देखकर उनकी आँखों में आँसू आ गए थे और उन्होंने यूसुफ से कहा था कि आगे से अंत में मौत देने वाली फिल्में मत करना। इत्तफाक देखिए कि दिलीप कुमार ने ‍फिल्मों में ‍जितने मृत्यु दृश्य किए हैं, उतने किसी अन्य भारतीय अभिनेता ने नहीं दिए। यही नहीं, वे हिन्दी सिनेमा में 'ट्रेजेडी-किंग' कहलाए। 

दोस्ती अलग : प्यार अलग
फिल्म इंडस्ट्री में प्रेम प्रकरणों और सेक्स स्कैंडलों की कभी कोई कमी नहीं रही, लेकिन आजादी के पहले दो-तीन दशकों में, जिसे स्वर्ण युग कहा जाता है, परिस्थितियाँ बहुत भिन्न थीं। मध्यवर्गीय नैतिकता का पालन अनिवार्य था। दिलीप कुमार उस युग के नंबर एक हीरो थे। उनका व्यक्तित्व सलोना था। स्वभाव से वे रोमांटिक थे और कोर्टशिप में माहिर। इस मामले में दिलीप की नफासत को उनकी फिल्मों के प्रणय दृश्यों में देखा जा सकता है। मीना कुमारी और नरगिस से दिलीप के दोस्ताना ताल्लुकात थे। वैजयंतीमाला और वहीदा रहमान के साथ भी फिल्मों में उनकी भागीदारी अच्छी निभी, लेकिन अगर प्रामाणिक दृष्टि से देखा जाए तो दो अभिनेत्रियों से दिलीप कुमार ने सचमुच प्यार किया। वे थीं कामिनी कौशल और मधुबाला। 1948 और 50 के बीच दिलीप-कामिनी ने चार फिल्मों में साथ काम किया था। इनमें 'शहीद' के अलावा अन्य तीन फिल्में 'नदिया के पार', 'शबनम', और 'आरजू' थीं। दर्शकों को इन फिल्मों के प्रणय दृश्य देखकर ही इनके बीच परस्पर प्रेम का अहसास हो जाता था।

तब कामिनी कौशल और दिलीप कुमार दोनों ही फिल्मी करियर की बुनियाद डाल रहे थे। कामिनी कौशल ब्याहता थीं। उनका वास्तविक नाम उमा कश्यप था। वे लाहौर के रायबहादुर डॉ. शिवराम कश्यप की पुत्री थीं और बड़ी बहन की असामयिक मृत्यु के कारण अपनी भतीहजियों के भविष्य की खातिर जीजा ब्रह्मस्वरूप सूद से विवाह करके मुंबई आ गई थीं। सूद पोर्ट ट्रस्ट में काम करते थे। उन्होंने कामिनी को फिल्मों में काम करने की आजादी दे रखी थी, लेकिन प्रेम की इजाजत भला कैसे देते। दोनों ने अपने प्रेम को दबाया और वर्षों तक एक-दूसरे के सामने भी नहीं आए।

मधुबाला और दिलीप कुमार के प्यार की दास्तान तो जगजाहिर है। मधुबाला-दिलीप कुमार ने एक साथ सिर्फ चार फिल्में की। इनमें 'मुगल-ए-आजम' (1960) उनकी अंतिम फिल्म है, जिसे लोग इन दोनों की प्रेम कहानी के रूप में ही देखना पसंद करते हैं। मधुबाला भी दिलीप कुमार की तरह भावुक हृदय थीं। उनका मूल नाम मुमताज जहाँ देहलवी था। वे अपने पिता पठान अताउल्लाह की ग्यारह संतानों में से एक थीं और परिवार का गुजारा चलाने के वास्ते फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई लाई गई थीं। 1941 में सिर्फ आठ साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में काम शुरू किया था और वे आजाद भारत में नवोदित अभिनेत्री के रूप में उभरीं।

मधुबाला सन् 1951 से 60 के बीच कुल 4 फिल्मों में दिलीप कुमार की नायिका बनीं - तराना, संगदिल, अमर और मुगल-ए-आजम। इनके प्रेम संबंधों के टूटने का कारण भी दिलीप कुमार (और बी.आर. चोपड़ा) की फिल्म 'नया दौर' बनी। मधुबाला ने फिल्म संबंधी विवादों के खत्म होने के बाद भी दिलीप कुमार से सुलह की लंबी प्रतीक्षा की। लेकिन जब 1966 में दिलीप ने सायरा से विवाह कर लिया तो बदले की कार्रवाई करते हुए रजत पट की 'वीनस' ने नायक-गायक किशोर कुमार से शादी कर ली, जो उन दिनों दोनों के बीच संदेशवाहक की भूमिका निभा रहे थे।

'नया दौर' (1957) के निर्माण के समय दिलीप मधुबाला के साथ 'मुगल-ए-आजम' कर रहे थे। मधुबाला के पिता को इनके बीच चल रहे प्यार के चक्कर की भनक लग चुकी थी। दर्शकों को याद होगा कि 'नया दौर' की नायिका वैजयंतीमाला थीं। तथ्य यह भी है कि पहले इस फिल्म के लिए मधुबाला को साइन किया था। चोपड़ा ने जब अताउल्लाह को बताया कि फिल्म की शूटिंग भोपाल के निकट बुधनी में होगी तो वे अड़ गए कि शूटिंग मुंबई में ही होनी चाहिए। 

उनका कहना था कि अपनी बीमार-सी लड़की को शूटिंग के लिए इतनी दूर नहीं भेज सकते। चोपड़ा ने वैजयंतीमाला को साइन कर लिया और मधुबाला के विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा कर दिया। इस प्रकरण में न्याय की खातिर दिलीप कुमार चोपड़ा के पक्ष में खड़े रहे। असली अदावत तो दो पठानों के बीच थी। अताउल्लाह और यूसुफ के बीच। अज्ञात मराठी लड़की से लेकर मधुबाला तक तीनों प्रेम प्रकरणों में दिलीप कुमार ने निष्फल प्रेमी की अपनी फिल्मी छवि को साकार रूप दिया। दिलीप कुमार के जीवन में इस तरह के नाटकीय मोड़ आगे भी आते रहे।

New Sensation On Yutube
Rajasthani Folk Remix "Banna Saafa Mei" Click Here to view

 



__._,_.___
Recent Activity:
      
VISIT RUKHSANA FM ONLINE RADIO
http://www.freewebs.com/rukhsanafm   

Enjoy your stay at Rukhsana Group.

Moderators Rukhsana Group:
Aika Rani, Mumtaz Ali, Sitara Ansari, Lilly, Akhtar,
Contact us at: Aika_Rani@Yahoo.Com
Rukhsana-owner@yahoogroups.com 
**********************************                      
.

__,_._,___