Bas Do Kadam Durrrrr Hai Manzil ......
भारत सेमीफाइनल में
ग्रुप मैचों में तीन बार मैन ऑफ द मैच चुने गए हरफनमौला युवराज सिंह (नाबाद 57) और युवा प्रतिभा सुरेश रैना (नाबाद 34) की साहसिक पारियों की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया आईसीसी विश्व कप-2011 के सेमीफाइनल में पहुंच गई। 30 मार्च को मोहाली में उसका सामना चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगा।
चार बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीतने के लिए भारत के सामने 261 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 47.4 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का विकेट 187 रनों के कुल योग पर गिरने के बाद छठे विकेट के लिए नाबाद 74 रनों की साझेदारी करने वाले युवराज और रैना के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 53 तथा गौतम गम्भीर ने 50 रनों का योगदान दिया।
तेंदुलकर ने विश्व कप का अपना 14वां और कुल 94वां अर्धशतक लगाया जबकि गम्भीर ने विश्व कप का चौथा अर्धशतक जड़ा। भारतीय टीम 2003 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। 2003 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसे 125 रनों से मात दी थी। इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया से उस हार का हिसाब चुकता कर लिया है। इस हार के साथ 1999, 2003 और 2007 में खिताब जीतने वाली कंगारू टीम का लगातार चार बार चैम्पियन बनने का सपना अधूरा रह गया।
अब भारत को मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर आगामी बुधवार को पाकिस्तान से भिड़ने की तैयारी करनी होगी। पाकिस्तान ने बीते बुधवार को मीरपुर में खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। पाकिस्तानी टीम 1999 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है।
इससे पहले, टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने कप्तान रिकी पोंटिग (104) के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरो में छह विकेट पर 260 रन बनाए। इस विश्व कप में अपना पहला और कुल पांचवां शतक लगाने वाले पोंटिग के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हेडिन ने 53 रनों की शानदार पारी खेली।
VISIT RUKHSANA FM ONLINE RADIO
http://www.freewebs.com/rukhsanafm
http://www.freewebs.com/rukhsanafm
http://www.freewebs.com/rukhsanafm
http://www.indiaonlinefm.com
http://www.indiaonlinefm.com
http://www.indiaonlinefm.com
***********************************
Enjoy your stay at Rukhsana Group.
Moderators Rukhsana Group:
Aika Rani, Lilly ,A k h t a r,Mumtaz Ali
Contact us at: llolli_bobby@yahoo.com
Aika_Rani@Yahoo.Com
akhtar_khatri2001@yahoo.com
Rukhsana-owner@yahoogroups.com
**********************************
0 comments:
Post a Comment