<>_<>DILLGII<>_<>
...........
दिल लिया है हमसे जिसने दिल्लगी के वास्ते
क्या तआज्जुब है जो तफ़रीहन हमारी जान ले
दिल लिया है हमसे जिसने दिल्लगी के वास्ते
क्या तआज्जुब है जो तफ़रीहन हमारी जान ले
......
तालीमे-दुख़तराँ से ये उम्मीद है ज़रूर
नाचे दुल्हन ख़ुशी से ख़ुद अपनी बारात में
नाचे दुल्हन ख़ुशी से ख़ुद अपनी बारात में
...........
हम ऐसी कुल किताबें क़ाबिले-ज़ब्ती समझते हैं
कि जिनको पढ़ के बच्चे बापको ख़ब्ती समझते हैं
हम ऐसी कुल किताबें क़ाबिले-ज़ब्ती समझते हैं
कि जिनको पढ़ के बच्चे बापको ख़ब्ती समझते हैं
नूरे इस्लाम ने समझा था मुनासिब पर्दा
शमा -ए -ख़ामोश को फ़ानूस की हाजत क्या है
शमा -ए -ख़ामोश को फ़ानूस की हाजत क्या है
.................
बेपर्दा नज़र आईं जो चन्द बीवियाँ
'अकबर' ज़मीं में ग़ैरते क़ौमी से गड़ गया
पूछा जो उनसे -'आपका पर्दा कहाँ गया?'
कहने लगीं कि अक़्ल पे मर्दों की पड़ गया.
0 comments:
Post a Comment